Saturday, October 25, 2025

पत्थलगांव में नाबालिग ने मूकबधिर युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, रायपुर में इलाज के दौरान मौत

ऐंकर/ पत्थलगांव में 17 वर्षीय नाबालिग ने एक मुकबधिर युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का बड़ा मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान रायपुर मेकाहारा अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस उप अधीक्षक धुर्वेश जायसवाल ने आज बताया कि इस मामले में आरोपी नाबालिग हैं। उसका तीन दिन पहले मूकबधिर युवक के साथ विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपी ने मूक-बधिर युवक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। गंभीर रूप से घायल युवक को यंहा से रायपुर रेफर किया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पत्थलगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। पीड़ित के परिजनों ने मंगलवार को इस मामले की पत्थलगांव थाने में सूचना थी। जिस पर जानलेवा हमला करने का अपराध दर्ज किया गया था। अब रायपुर अस्पताल से युवक की मौत की सूचना पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -