Wednesday, September 17, 2025

पत्नी के चरित्र शंका पर चाकूनुमा हथियार से मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 07.09.2025 को दोपहर करीबन 01.40 बजे थाना जांजगीर पुलिस को सुचना मिली कि जगदीश देवांगन निवासी बलौदाबाजार भाठापारा जो शारदा मंगलम के पीछे रहते है। जिसके द्वारा अपने पत्नी को लड़ाई झगड़ा करते हुए धारदार चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया है, जिसकी सूचना पर तत्काल थाना जांजगीर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा बंद था, पुलिस द्वारा दरवाजा को तोड़कर अंदर घुसे तो देखा दोनों पति पत्नी बेहोशी के हालत में पड़ा था। जिसको तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया, इलाज के दौरान उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई एवं आरोपी पति द्वारा घटना करित करने के बाद चाकू से अपने नस को काटकर आत्म हत्या का प्रयास किया गया था, जिसको इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था।

⏩ मामले के गंभीरता को देखते हुये आरोपी जगदीश देवांगन के चोंटिल होने के कारण ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो आज दिनांक को डिस्चार्ज होने पर उनको पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके विरुध्द धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी जांजगीर, उनि भागवत प्रसाद डहरिया, प्रआर. राकेश तिवारी एंव अन्य स्टाफ थाना जांजगीर का सराहनिय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -