Monday, July 7, 2025

पशुओं के लिए चारा का इंतजाम करते करंट की चपेट में आए दो युवक, दो बकरियों की मौत

गरियाबंद। जिले के देवभोग बिजली केंद्र में कदलीमुड़ा इलाके में करंट के चपेट में आने से दो चरवाहे बुरी तरह से झुलस गए हैं. वहीं, चारा चर रहे दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अगे की कार्यवाही में जुट गई है. Read more –BIG Bमिली जानकारी के मुताबिक, बकरियों के लिए चरवाहा चारे का इंतजाम करने कच्चे पेड़ की डंगाल काट रहा था. इस दौरान डंगाल 33 केवी लाइन तार पर फंस गई. फंसे डंगाल से ही बकरी पत्ता तोड़ने की कोशिश में अपनी जान गंवा बैठे. करेंट से अंजान चरवाहा लेखन भोई और लीलाबर भी डंगाल हटाने के चक्कर में बुरी तरह झुलस गए. दोनों को देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है.REAKING : प्रदेश के कई जिलों में IT की दबिश, इंदौर और नागपुर से पहुंचे करीब 200 अधिकारी

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -