Sunday, September 7, 2025

पावागढ़ में रोपवे टूटने से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत… मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल

गुजरात के मशहूर तीर्थस्थल पावागढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई हैशनिवार को यहां कंस्ट्रक्शन का सामान ले जाने वाले रोपवे का तार टूट गयाहादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गईमृतकों में दो लिफ्ट ऑपरेटरदो मजदूर और दो अन्य लोग शामिल बताए जा रहे हैंवहीं घटना से पावागढ़ क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मांचा से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए यह रोपवे चलाया जा रहा था. शनिवार दोपहर अचानक इसका तार टूट गया और उसमें सवार लोग नीचे गिर पड़े. घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला.
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -