गुजरात के मशहूर तीर्थस्थल पावागढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शनिवार को यहां कंस्ट्रक्शन का सामान ले जाने वाले रोपवे का तार टूट गया. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो मजदूर और दो अन्य लोग शामिल बताए जा रहे हैं. वहीं घटना से पावागढ़ क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मांचा से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए यह रोपवे चलाया जा रहा था. शनिवार दोपहर अचानक इसका तार टूट गया और उसमें सवार लोग नीचे गिर पड़े. घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला.
जानकारी के मुताबिक, मांचा से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए यह रोपवे चलाया जा रहा था. शनिवार दोपहर अचानक इसका तार टूट गया और उसमें सवार लोग नीचे गिर पड़े. घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला.