कोरबा, 17 अक्टूबर**: पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर की टीम ने शराब के नशे में पिता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अरमान खान उर्फ मुंडा (22) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने 16 अक्टूबर को अपने पिता गुल्जार खान के सिर पर स्टील के गिलास से हमला कर घायल कर दिया था।
गंभीर घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुड़ापार बाजार से गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त गिलास बरामद किया। आरोपी अरमान खान पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।