विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता से दुराचार करने वाले आरोपी देवराज उर्फ धीरज चैहान पिता ताम्रध्वज चैहान उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 02 मल्दा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार (छ.ग) को दिनांक 16.10.25 को गिरफतार कर जेल भेजा गया था तथा पीडिता को बहलाफुसलाकर उसके घर से ले जाकर अपराध में सहयोग करने वाले आरोपी निकेश यादव पिता हरी यादव उम्र 22 साल निवासी बसंतपुर थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा (छग) घटना दिनांक से फरार था जिसका आज दिनांक 11.11.25 को मुखबीर के द्वारा उसके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकूर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव (रापुसे) से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी निकेश यादव पिता हरी यादव उम्र 22 साल निवासी बसंतपुर थाना बिर्रा जिला जांजगीर चंापा (छग) को बसंतपुर बिर्रा से दिनांक 11.11.25 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है
’’ उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव ,,सउनि यशवंत राठौर,, प्रआर. श्यामा जायसवाल, आर. रतन विश्वकर्मा ,जितेन्द्र सिदार का योगदान रहा।
- Advertisement -
- Advertisement -



