कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत पाली-रंगोले मार्ग पर ग्राम पुटा के पास पुल किनारे सड़क की मिट्टी का कटाव हो गया है।
मटेरियल भरकर समतल नहीं करने से बारिश होने पर गड्ढे का आकार बढ़ गया है। इससे सड़क पर अब जानलेवा गड्ढे से हादसे का खतरा भी है। ग्राम रंगोले, पुटा, उड़ता व नोनबिर्रा के ग्रामीण इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं। वहीं ग्राम हरदीबाजार की ओर भी इसी मार्ग से आवाजाही होती है।
18 जुलाई / मित्तल

