कोरबा, 19 जुलाई 2025। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोरबा द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दैनिक भास्कर समाचार पत्र के 17 जुलाई 2025 के अंक में प्रकाशित “मनमानीः स्कूलों ने पहले से कर ली भर्ती, अब सूची सार्वजनिक” शीर्षक खबर का खंडन किया गया है। उक्त खबर में कोरबा विकासखंड के तीन स्कूलों में कथित अनियमितताओं का उल्लेख किया गया था, जिस पर संबंधित विद्यालयों के प्रधान पाठकों द्वारा लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया है।
प्रा.शा. पाड़ीमार:
विद्यालय के प्रधान पाठक के अनुसार, दिनांक 19 जुलाई 2025 तक किसी भी मानदेय शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है। आवेदन निर्धारित तिथि 22 जुलाई 2025 तक लिए जा रहे हैं। समाचार पत्र में प्रकाशित सूचना भ्रामक है और शाला प्रबंधन समिति ने इसका खंडन किया है।
प्रा.शा. रिसदा:
विद्यालय वर्तमान में एकल शिक्षकीय है तथा छात्र संख्या के अनुसार सहायक शिक्षक का एक पद रिक्त है। सत्र 2024-25 में विशेष पिछड़ी जनजाति से रजनी पहाड़ी कोरवा मानदेय शिक्षक के रूप में कार्यरत थीं। नियमानुसार उन्हीं को वरीयता दी जाएगी। अतः यह दावा कि रिक्त पद नहीं है, तथ्यहीन है।
शा.पू.मा.शा. झगरहा:
विद्यालय में वर्तमान में एक शिक्षक पद रिक्त है और 18 जुलाई 2025 तक मानदेय शिक्षक के लिए चार आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई है। यह आरोप कि बड़ी संख्या में आवेदन लौटा दिए जा रहे हैं, गलत है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का स्पष्टीकरण
तीनों स्कूलों के संस्था प्रमुखों ने साफ किया है कि किसी भी विद्यालय में समय पूर्व कोई भर्ती नहीं की गई है और न ही किसी प्रकार की मनमानी की गई है। सभी स्कूलों में नियमानुसार आवेदन लिए जा रहे हैं। अतः समाचार पत्र में प्रकाशित आरोप निराधार एवं भ्रामक हैं।

