Tuesday, July 8, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- ये सनातन संस्कृति को मिटाना चाह रहे, भारत को मिटाना चाह रहे…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ की यह भूमि भगवान श्रीराम का ननिहाल है, माता कौशल्या का भव्य मंदिर यहां पर है. हमारी आस्था, हमारे देश के खिलाफ जो साजिश हो रही है, उसके प्रति जागरूक करना चाहता हूं. जो लोग लगातार चुनाव हार रहे हैं, वो लोग अपके प्रति इतनी नफरत से भर गए हैं, कि उन्होंने आपकी पहचान और संस्कृति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ में भाजपा के सम्मेलन को I.N.D.I.A. गठंबधन पर निशाना साधते हुए कही.प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि इंडि गठबंधन ने तय किया है वह भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करके रहेगी. याने जो संस्कृति भारत को हजारों सालों से एक किए हुए हैं, ये लोग उसे तोड़ना चाहते हैं. सनातन संस्कृति वह है, जिसमें भगवान राम सबरी को मां कहकर उनके झूठे बेर खाने का आनंद लेते हैं. सनातन संस्कृति वह है, जहां भगवान राम वनवासियों को, निषादराज को अपने भाई से भी बढ़कर बताते हैं. सनातन संस्कृति वह है, जहां राम नाव चलाने वाले केवट को गले लगाकर धन्य हो जाते हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -