Tuesday, July 8, 2025

प्रेमी संग चली गई थी बेटी; पिता ने परिवार के साथ मिलकर कर दी हत्या, जंगल से मिला कंकाल, 4 हत्यारोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में ऑनर किलिंग की घटना हुई है। यहां सभ्य कहे जाने वाले परिवार ने बेटी को गमछे से गला दबाकर मार डाला और लाश को जंगल में फेंक दी। 2 महीने बाद बेटी का कंकाल मिला। बेटी एक युवक से प्यार करती थी, उसी के साथ कभी-कभी चली भी जाती थी, इससे परिवार नाराज़ था। पुलिस ने युवती का कंकाल बरामद किया और पिता सहित 4 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हॉरर किलिंग वारदात का खुलासा किया। हालांकि पुलिस कंकाल का डीएनए परीक्षण भी कराने की बात कह रही है।

दरअसल, पूरा मामला जनपद बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के जीवनपुरा गांव का है। यहां के रहने वाले जयराम की बेटी काजल जून 2023 में अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी।

परिजन काजल को तलाश करने का नाटक करते रहे। स्याना के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि 9 सितंबर को नरसेना थाना क्षेत्र के जंगलों में एक मानव कंकाल बरामद हुआ, जो युवती का प्रतीत हो रहा था।सीओ ने बताया कि कंकाल के गले में कपड़ा बंधा था, अज्ञात मानव कंकाल का डीएनए परीक्षण की तैयारी चल रही थी। जानकारी मिली कि खानपुर थाना क्षेत्र से एक युवती 3 महीने से लापता है, जब मामले की गंभीरता से जांच की और युवती के परिजनों को बुलाया और उनसे शक्ति से पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -