Tuesday, January 13, 2026

फसल, मकान और जनहानि को न्यूनतम करने प्रभावी नियंत्रण के लिए निर्देश

कोरबा, 13 जनवरी 2026/ जिले में जंगली हाथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा मानव – हाथी द्वंद को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में हाथी प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित विभागों को समन्वित एवं सतत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कोरबा एवं कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत हाथियों के विचरण वाले क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों, रिहायशी इलाकों से हाथियों को दूर रखने तथा मानव-हाथी संघर्ष से होने वाली जनहानि को न्यूनतम करने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
कलेक्टर श्री दुदावत ने निर्देशित किया गया कि हाथियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखते हुए समय रहते अलर्ट जारी किए जाएं तथा संभावित जोखिम वाले क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था की जाए। हाथियों से होने वाली फसलों, मकानों एवं जनहानि की घटनाओं को न्यूनतम करने के लिए प्रभावी प्रबंधन रणनीति अपनाने पर विशेष जोर दिया गया।
उन्होंने आम नागरिकों की जागरूकता को अत्यंत आवश्यक बताते हुए निर्देश दिए कि हाथी प्रभावित ग्रामों एवं स्कूलों में पोस्टर, बैनर एवं अन्य माध्यमों से सतर्कता संबंधी जानकारी प्रदर्शित की जाए, ताकि विशेष रूप से बच्चे और ग्रामीण सुरक्षित व्यवहार अपना सकें और हाथियों के विचरण के समय आवश्यक सावधानियां बरतें।
विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में लो हैंगिंग तारों एवं जोखिमयुक्त विद्युत संरचनाओं का सर्वे कर शीघ्र सुधारात्मक कार्य किए जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका को रोका जा सके। साथ ही कलेक्टर ने इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ श्री निशांत कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर श्री तन्मय खन्ना सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -