⏩दिनांक 14.09.25 को थाना बिर्रा पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम घिवरा में एक अज्ञात महिला नहर किनारे है जो घिवरा क्षेत्रांतर्गत की नही है जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी बिर्रा निरीक्षक जय कुमार साहू व महिला एवं अन्य बल के साथ मौके पर रवाना हुए पाया गया कि उक्त महिला थाना बिर्रा क्षेत्रांतर्गत की नही है जिससे महिला को थाना लाने पश्चात भोजन कराने के बाद पूछताछ करने पर पता चला की उक्त महिला का दिमागी संतुलन सही नही है जो अपने परिजनों के पास जाने में असक्षम थी जिसने बताया कि उसका नाम उत्तरा बाई मांझी पति स्व. रत्थु राम मांझी उम्र 30 वर्ष निवासी सिसरिंगा थाना धरमजयगढ़ जिला- रायगढ़ है जिसके एक पुत्र व एक पुत्री है पति रत्थुराम मांझी के मृत्यु उपरांत अत्यधिक विचलित होने से दिमागी संतुलन कमजोर होने से अपने निवास ग्राम सिसरिंगा जाने में सक्षम नही थी कि थाना बिर्रा पुलिस द्वारा थाना धरमजयगढ़ से संपर्क कर ग्राम सिसरिंगा सरपंच से संपर्क स्थापित कर महिला के परिजनों का पता लगाकर पुलिस अधीक्षक जांजगीरचाम्पा श्री विजय कुमार पाण्डेय (भापुसे.) के दिशा निर्देशन व प्रेरणा स्तोत्र से एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उमेश कश्यप (रापुसे.) के मार्ग दर्शन में एवं श्रीमान् पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री यदुमणी सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बिर्रा निरीक्षक जय कुमार साहू द्वारा निजी चारपहिया वाहन व महिला आरक्षक ऋतु लहरे आरक्षक भुनेश्वर साहू के माध्यम से महिला को उसके गांव में परिजन के पास सकुशल सुपर्द किया।
बिर्रा पुलिस ने निवास ग्राम जाने में असमर्थ विचलित व आर्थिक रूप से कमजोर महिला को सकुशल परिजनों को सुपूर्द किया
- Advertisement -