ब्रेकिंग: पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- “ईडी से नहीं मिला कोई नोटिस”

0
23

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “मुझे अब तक ईडी की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला है।”

पूर्व सीएम ने ईडी पर निशाना साधते हुए कहा, “ईडी सिर्फ मीडिया में हाइप क्रिएट करने का काम करती है। यह एजेंसी सामने वाले को बदनाम करने के लिए काम कर रही है।”

गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला और महादेव एप मामले में ईडी की जांच जारी है। ऐसे में भूपेश बघेल का यह बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।