बालको –भारतीय जनता पार्टी के बालको नगर मंडल की आवश्यक बैठक 27अगस्त को उत्सव वाटिका में रखी गयी ।
बालको नगर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित इस बैठक में अल्पकालीन प्रवास पर बिहार सीतामढ़ी की परिहार विधानसभा की विधायक श्रीमती गायत्री देवी जी, जिला अध्यक्ष-डॉ राजीव सिह, कोरबा विधानसभा प्रत्याशी- श्री लखन लाल देवांगन जी की विशेष उपस्थिति रही, उपस्थित कार्यकर्ताओं को अतिथियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
भारतीय जनता पार्टी बालकों मंडल द्वारा आयोजित इस बैठक में प्रमुख रूप से मंडल के पदाधिकारी, पार्षद, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, किसान मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, संयोजक, सह सयोजक, बूथ के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे I
*महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना रुनिझा के नेतृत्व में 11 युवाओं ने बीजेपी की सदस्यता ली*
आज के कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा बालकों मंडल के अध्यक्ष श्रीमती अर्चना रूनिझा के नेतृत्व में 11 युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति एवं सिद्धांतों से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । उपस्थित अतिथियों एवं महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने नव प्रवेशित युवाओं का स्वागत किया ।