रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के माननीय मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी 26 अप्रैल को जांजगीर-चांपा और रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। इस संबंध में उनके कार्यालय से आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु विभिन्न जिलों के कलेक्टर, एसपी सहित उच्च अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंत्री ओ.पी. चौधरी 26 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे रायपुर से कार द्वारा जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होंगे। वे रायपुर-सिमगा-बिलासपुर होते हुए लगभग 10:20 बजे जांजगीर पहुंचेंगे। इसके बाद वे 10:30 बजे जिला पंचायत जांजगीर के ऑडिटोरियम में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान में शामिल होंगे।