राजधानी से जनता तक न्यूज़ जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को आने वाले दिनों में 25,000 रुपए का ऋण देने जा रही हैं , यह ऋण महतारी वंदन योजना से जुड़ा हुआ हैं । इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए मिलते हैं । यह नया ऋण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए उपलब्ध होगा । इस योजना का नाम ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ हैं । इसका शुभारंभ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दो दिन पहले किया हैं । इसका लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनका खाता राज्य ग्रामीण बैंक में हैं , उक्ताशय की सम्यक जानकारी दैनिक समाचार-पत्रों से सम्बद्ध तथा राजधानी से जनता तक समाचार-पत्र के संपादकीय लेखक शशिभूषण सोनी को भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले की मीडिया प्रभारी डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति बहनजी ने दी हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और वो अपनी मनमर्जी व्यवसाय कर सकेगी ।
महतारी वंदन योजना के बाद प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने महतारी शक्ति ऋण योजना जय हो विष्णुदेव सरकार की
- Advertisement -
- Advertisement -