कोरबा। आध्यात्मिकता, आस्था और साहित्य का अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला जब अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथा वाचक श्री प्रदीप मिश्रा जी के कर कमलों द्वारा कोरबा में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध ज्योतिषी एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र शर्मा द्वारा रचित “सती उपाख्यान आरती” पुस्तक का भव्य विमोचन संपन्न हुआ।
इस विशेष अवसर पर अनेक धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पत्रकारिता जगत की हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया। मंच पर भागवताचार्य श्री रमाकांत मिश्र, महाकाल भक्त मंडल के अध्यक्ष दुर्गेश महाराज, महाकाल के मुख्य सेवक नरेंद्र पांडे, बाल ज्योतिषी जय कृष्ण शर्मा, पत्रकार संग के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल एवं कोरबा के सुप्रसिद्ध भागवताचार्य अमित मिश्र विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।