⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पूर्व में पीड़िता का पारिवारिक प्रकरण परिवार परमर्श केंद्र जांजगीर में चल रहा था। इसी दौरान आरोपी आरक्षक अशोक कुमार भारती जो वर्तमान में थाना चांपा में पदस्थ है। जिसका पीड़िता का जान पहचान होने से आपस में बातचीत करते थे। इसी बीच आरोपी द्वारा पीड़िता को डरा धमका कर दैहिक शोषण किया गया पीड़िता कि रिपोर्ट पर दिनांक 17.07.2024 को आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 607/2024 धारा 376 (2) (ढ), 506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा के निर्देशन में आरोपी को तत्काल उसके सकुनत से पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार कियें जाने से तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 18.07.2024 का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर एवं थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।