नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा आयोजित 5 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं हसदेव महाआरती का भव्य शुभारंभ वैदिक रीति से प्रारंभ हुआ। सुबह 9 बजे से शुरू हुई भव्य कलश यात्रा में नगर की सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भाग लिया। यात्रा श्री शिवमंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई माँ सर्वमंगला घाट पहुँची, जहाँ वेद मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना एवं ज्योत प्रज्वलन की गई और पूजन-हवन प्रारंभ हुआ।
आयोजन की कड़ी में 2 नवंबर दिन-रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक वैदिक पूजन और यज्ञ का क्रम जारी रहेगा। इसी तरह 03 नवंबर दिन-सोमवार को सुबह वैदिक शुभ यज्ञ और हवन, दोपहर में सत्संग कार्यक्रम तथा शाम को दीपदान होगा। 04 नवंबर दिन मंगलवार को प्रात: 9 बजे वेदी पूजन एवं हवन का कार्यक्रम रखा गया है। 05 नवंबर दिन बुधवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रात: 9 बजे हवन पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा एवं आरती विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है। सायं 5 बजे भव्य हसदेव महाआरती होगी।
माँ सर्वमंगला घाट में 5 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं हसदेव महाआरती का हुआ शुभारंभ
- Advertisement -
- Advertisement -



