Sunday, October 26, 2025

मिलन समारोह ! निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिवाली मिलन का आयोजन किया गया

न्यूज़ जांजगीर-चांपा / भिलाई । निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम में कार्यक्रम की कड़ी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया , जिसमें गौरा गौरी झांकी , सुआ गीत , और राउत नाचा की प्रस्तुति आकर्षक रही । इस लोक प्रस्तुति में नृत्य पक्ष में कुंजलता साहू, लक्ष्मी साहू, गीतांजलि साहू, शीला साहू , प्रेमलता, जयंती साव, सरस्वती साहू, डीलेश्वरी साहूज्ञ, पूजा साहू, श्वेता साहू, सोनी त्रिपाठी ने भाग लिया । वादन व गायन पक्ष में डॉली साहू, कुमार भारद्वाज, हरिभूमि रायपुर चौपाल अंक के संपादक डॉक्टर दीनदयाल साहू , रूही साहू, भूषण निषाद का सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन उर्मिला साहू ने किया। साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में अध्यक्ष आत्माराम साहू , डॉ हीरालाल साहू, शिव कुमार साव, विनोद साहू , के पी साहू, गौकरण लाल साहू, पी डी साहू, तिलक वर्मा के अलावा आश्रम से जुड़े सदस्य और कबीर जी के प्रति श्रद्धा रखने वाले जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन उर्मिला साहू तथा आभार प्रदर्शन संस्था के प्रबंधन समित के अध्यक्ष अशोक साहू ने किया ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -