Wednesday, March 12, 2025

मोरगा चौकी में लटकता ताला, फरयादियो को हो रही परेशानी, चौकी भगवान भरोसे

कोरबा, छत्तीसगढ़ के नक्सलाइट इलाके में हो सकता है कि रात के वक्त थाने और चौकी में ताला लटका हो, लेकिन क्या आपको पता है कि कोरबा जिले के मोरगा पुलिस चौकी दोपहर के वक्त भी बंद रहता है। ये नजारा मोरगा पुलिस चौकी का है, मगर ये क्या, ये तो दोपहर के वक्त भी बंद है। कटघोरा–अंबिकापुर नेशनल हाइव में स्थित इस पुलिस चौकी में एक फरियादी आया। इसके हाथ में एक तेल का डब्बा, और दाल था। हमारे सामने ही ये युवक पुलिस चौकी का शटर खोला और अंदर चला गया। इसके पीछे हम भी गए, लेकिन अंदर कोई नही था। ना चौकी प्रभारी, ना विवेचक और ना ही कोई सिपाही, ये युवक दो मंजिला पुलिस चौकी में घूमता रहा लेकिन कोई नजर नहीं आया।

युवक ने बताया कि 3 बजे, इस नेशनल हाइवे पर भारी वाहनों की चहलकदमी होती है। मगर इस पुलिस चौकी के प्रभारी ने अपने मातहथों को सुबह के वक्त काम करने के बाद सोने बिस्तर में सोने आदेश दे दिया। यही वजह है कि दोपहर के वक्त जब मीडिया पुलिस चौकी पहुंची तो शटर बंद था और इस चौकी में एक ही कर्मचारी मौजूद था जो गहरी नींद में था।

युवक की बात सुनकर आप समझ गए होंगे कि इस पुलिस चौकी का प्रभारी कितना लापरवाह है। उसे कोई मतलब नहीं है कि चौकी का सामान चोरी हो या फिर कोई फरियादी निराश होकर वापस लौटे। अब देखना होगा कि पुलिस की छबि को धूमिल करने वाले प्रभारी पर क्या कार्रवाई होती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -