कोरबा। 04 अक्टूबर 2025– सर्व मुस्लिम जमात, कोरबा के संयोजक मो. न्याज नूर आरबी ने अशोक नगर, बिलासपुर में स्थित शिवलिंग पर अनुचित कृत्य किए जाने की घटना की तीव्र निंदा की है। यह घटना न केवल धार्मिक आस्था का अपमान है, बल्कि समाज में शांति और सौहार्द के मूल्यों के खिलाफ भी है।
भाजपा प्रदेश प्रभारी मोदी मित्र मो. न्याज नूर आरबी ने कहा, “हम इस प्रकार के कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं, ऐसे कृत्य समाज में असंतोष और धार्मिक तनाव पैदा करते हैं। हम स्थानीय प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि अपराधियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए और उन लोगों पर भी कार्यवाही की जाए जिन्होंने कानून को अपने हाथ में ले कर दंगा करने की कोशिश की और निर्दोष मुसलमानों को परेशान किया साथ ही साथ धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।”
समुदाय के सदस्यों ने भी घटना की निंदा करते हुए इसे धार्मिक और सांस्कृतिक संवेदनाओं के लिए गंभीर अपमान बताया। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को धार्मिक स्थलों का सम्मान करना चाहिए और समाज में सौहार्द बनाए रखना चाहिए।
संस्था ने प्रशासन से यह भी अपील की कि धार्मिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाई जाए ! और ऐसे अपराधी के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए ताकि समाज में ऐसे लोगों को सबक मिलें !
युवा तुर्क व समाजसेवी मो. न्याज नूर आरबी ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की !