मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सतीश कुमार देवांगन निवासी देवागन मुहल्ला बलौदा दिनांक 07.11.2025 को थाना बलौदा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.11.25 को रात्रि करीबन 01ः45 बजे प्रार्थी कि लडकी अचानक चोर-चोर चिल्लाने लगी जिसे सूनकर सभी जाग गये देखे कि एक अज्ञात व्यक्ति उपर सीढी में चढते हुए छत से कुदकर भाग गये उसके साथ एक और व्यक्ति घर के बाहर खडा था वह भी उसके साथ भाग गए जिसका पीछा करने घर के बाहर निकले और आसपास देखे कुछ पता नही चला वापस घर आकर देखे तो पेंट में रखे 10,000 रूपया तथा पर्स में रखा 12000/रू नही था चोरी हो गया था जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 440/25 धारा 331(4),305(ए),3(5) भा.न्या.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ प्रकरण की विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण प्रार्थी गवाहों के कथनानुसार आसपास पतासाजी करने एवं सीसीटीवी के अवलोकन व मुखबिर सूचना के आधार पर रात्रि में आसपास घूमते पाये गये संदेहीयों करण गोंड एवं प्रदीप यादव का पहचान कर पता तलाश किये जिससे घटना के संबंध में पुछताछ किया गया जो रात्रि में छत से घर अंदर घूसकर चोरी करना स्वीकार किये है आरोपीयों से चोरी किये रकम को खर्च करना जिसमें से बकाया 3000/ रू नगदी जप्त किया गया आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त सबूत पाये जाने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
गिरफ्तार आरोपी
1. करण सिंह मरकाम निवासी बलौदा थाना बलौदा
2. प्रदीप यादव निवासी बलौदा थाना बलौदा
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, मुकेश यादव, प्र.आर. गजाधर पाटनवार, आर0 दीपक कष्यप, ईष्वरी राठौर एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा

