Wednesday, November 12, 2025

रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांग करना, नहीं देने पर प्राण धातक हमला करने वाले 04 आरोपी को किया गिरफ्तार थाना जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

इस प्रकार है कि प्रार्थी संजोग कुमार बरेठ निवासी नवाभाठा धुरकोट द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 08.11.2025 को अपने साथी लालू उर्फ अंतराम के साथ अपने मोटर सायकल घर जा रहा था कि ग्राम धूरकोट के बिजली आफिस के पास पहुंचा था तभी गांव का रामजी सूर्यवंशी उसका भाई मनोज सूर्यवंशी तथा विरेन्द्र सूर्यवंशी एंव ददुआ चारो लोग दो मोटर सायकल से आकर प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने अडाकर शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगे तो उन्हे पैसे देने से मना किया तो चारो लोग प्रार्थी और उसके साथी को हत्या करने के नियत से राड एंव डण्डा से प्राण धातक हमला कर कर चोंट पहुंचाया वंहा से भाग गये जिसकी सूचना रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

⏩ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना जांजगीर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही कर निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी जांजगीर एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -