थाना बाराद्वार- प्रार्थी अनिल कुमार नामदेव पिता गणेश राम नामदेव उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्रमांक 06 बाराद्वार के द्वारा थाना बाराद्वार आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रायवेट कंपनी लांजीगढ (उडीसा) में नौंकरी करता है दिनांक 07.11.25 को करीबन 09.45 बजे रेल्वे स्टेशन बाराद्वार से अपने घर जा रहा था एन.एच. 49 नहर पुल पोखर सूर्यवंशी पान ठेला के पास एक मोटर सायकल में दो लडके मिले उन लड़को ने चलो घर छोड़ देता हूं कहकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर उसके घर न छोडकर सीधा पलाडीखुर्द ले गये एवं फोन से एक लडका बुलाकर तीनों मिलकर प्रार्थी को हांथ, मुक्का, लात एवं बेल्ट से मारपीट किये एव उसके पास रखे पर्स से 1000/- रूपये, एवं बैग में रखे डेल कंपनी का 01 नग लैपटाप एवं मोटोरोला कंपनी का मोबाईल कीमती 18000 रूप्यें एवं प्रार्थी को डरा धमका मारपीट कर उसके मोबाईल नंम्बर 6266086524 में चल रहे गूगल पे से 11700/-रूपये अपने फोन पे में डाल लिया, कुल नगदी रकम 12700/-रूपये एवं जुमला रकम 30700/- रूपये लूट लिये। प्रार्थी को एकलब्य छात्रावास पलाडीखुर्द के पास छोडकर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अप. क्र. 279/25 धारा 309(6),143, 118(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया था। घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकूर (भापुसे), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री हरीश यादव जी, से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर प्रकरण के फरार आरोपीगण की पतासाजी किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर दिनांक 09.11.25 को आरोपीगण 1 सतीश पटेल उर्फ कुदालू पिता करन पटेल उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 10 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) 2. कुनाल बरेठ पिता दशरथ बरेठ उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 06 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) को हिरासत मे लेकर मेमोरण्डम कथन लिया गया । आरोपियो के मेमोरण्डम कथन के आधार पर नगदी 6000 रूपये एवं 01 नग डेल कंपनी का लेपटाॅप व 01 नग मोबाईल कीमती 18000 रूपये कुल जुमला 24000 रु. को बरामद कर गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जो अपराध स्वीकार करने उपरोक्त आरेापियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। एक आरोपी फरार है जिसका पता तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव ,सउनि एम. पी. मन्नेवार ,सउनि यशवंत राठौर,, प्रआर.मनीश राजपूत , देवनारायण चंद्रा, आर. योगेश राठौर ,टकेश्वर कटकवार का योगदान रहा।
लूट करने वाले 02 लूटेरो को थाना बाराद्वार पुलिस द्वारा किया गया गिरफतार व एक आरोपी फरार
- Advertisement -
- Advertisement -

