कोरबा. इस शरदीय नवरात्र में माता के भक्ति, शक्ति की उपासना तरह-तरह से कर रहे हैं ।जिनकी जैसी शक्ति उनकी वैसी भक्ति। ऐसे ही देवी भक्त हैं लोक अभियोजक राजेंद्र साहू जीनके द्वारा 55 वीं बार रक्त दान किया गया । प्रायेक 6 माह में रक्तदान करते है । चैत नवरात्र हो या शरदीय नवरात्री, प्रथमा तीथि को राजेंद्र साहू मानव सेवा को लेकर रक्त दान करते है । उन्होने इस वर्ष भी इसका निर्वहन किया। जिस वजह से जिला स्तर पर रक्त वीर , राष्ट्रीय स्तर पर समाज रत्न , निराला स्मृति सम्मान प्राप्त राजेन्द्र साहू को मिला है। विभिन्न समजसेवी संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किए गए है । बेबस, मजबूर सिवापिरित लोगो की सेवा हेतु तत्पर रहे है । रक्तदान हेतु युवाओं को , मानव सेवा हेतु लोगो को प्ररित करते है । राजेंद्र साहू जब तक शरीर साथ देगा रकाक्तदान हेतु संकल्पित है ।इस अवसर पर रितेश कुमार साहू,समाजसेवी ,अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक कृष्ण कुमार द्विवेदी, विशेष लोक अभियोजक सुनील कुमार सोनवानी उपस्थित रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -