Thursday, July 24, 2025

वर्ष 2022 में मारपीट कर फरार हुआ आरोपी गुरमेल सिंह उर्फ बंटी सरदार को कोरबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया

कोरबा पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में वर्ष 2022 में दर्ज एक गंभीर मारपीट के मामले में फरार चल रहा आरोपी गुरमेल सिंह उर्फ बंटी सरदार (आयु 40 वर्ष), निवासी – ग्राम भटगांव, थाना-अमगांव, जिला – गोंदिया (महाराष्ट्र), वर्तमान पता – 542/66 साकेत नगर, हीरापुर, थाना डीडी नगर, जिला – रायपुर (छ.ग.) को कोरबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 30.12.2022 को थाना सिविल लाइन क्षेत्र में प्रार्थी कृष्णा राठौर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वे हीरापुर स्थित एक होटल के पास खड़े थे, तभी आरोपी गुरमेल सिंह अपने साथियों के साथ वहां आया और प्रार्थियों के साथ गाली-गलौज करते हुए बेल्ट, लोहे की रॉड एवं हाथों से मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

उक्त घटना के संबंध में थाना राखी में अपराध क्रमांक–1337/2022 धारा 327, 294, 506, 323, 147 भादवि एवं 312 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका था, किंतु मुख्य आरोपी गुरमेल सिंह उर्फ बंटी सरदार लगातार फरार चल रहा था।

विशेष सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डडसेना के मार्गदर्शन एवं एएसआई दुर्गेश राठौर के नेतृत्व में आर. जितेंद्र सोनी, योगेश राजपूत एवं शेख शाहनवाज की टीम गठित की गई।

सूचना अनुसार ग्राम चंडेडीह, तहसील पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा में आरोपी की मौजूदगी की जानकारी पर टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी को मां एवं बहन के साथ गाली-गलौज करते हुए, प्रार्थी के साथ बेल्ट व रॉड से मारपीट की थी।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -