Wednesday, January 28, 2026

विशाखापत्तनम-किरंदुल रेल मार्ग ठप, नाइट एक्सप्रेस को बीच में रोका गया

नाइट एक्सप्रेस पर पड़ा सीधा असर

दुर्घटना के चलते किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस को जड़ती स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। यात्री घंटों से फंसे हुए हैं और रेलवे प्रशासन अब वैकल्पिक रास्तों पर विचार कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, यदि डाउन लाइन जल्द बहाल नहीं होती है, तो नाइट एक्सप्रेस को अप लाइन या फिर रायगढ़ा-विजयनगरम के रास्ते डायवर्ट किया जा सकता है।

“हादसा रात नौ बजे हुआ। हमारी पहली प्राथमिकता ट्रैक को साफ करना और यातायात बहाल करना है। जगदलपुर और कोरापुट से तकनीकी टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।”
— रेलवे आधिकारिक सूत्र

राहत और बचाव कार्य तेज

दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोरापुट के स्थानीय रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही जगदलपुर से भी विशेष राहत टीम और इंजीनियरों का दल रवाना किया गया है। अभी तक डिरेलमेंट (पटरी से उतरने) के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी या ट्रैक में समस्या की आशंका जताई जा रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -