कार्तिक कृष्ण त्रयोद्शी दिन मंगलवार दिनांक 29/10/2024 को राष्टीय आयुर्वेद दिवस एवं आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान श्री धनवंतरी जी की जयंती आयुष मेडिकल एसोसिएशन, आरोग्य भारती, विश्व हिंदू परिषद, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, शिव औषधालय एवं पतंजलि चिकित्सालय के सयुंक्त संयोजकत्व में माननीय नरेंद्र देवांगन पार्षद कोहड़िया नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य आतिथ्य में, डॉ.उदय शर्मा जी जिला आयुर्वेद अधिकारी कोरबा छत्तीसगढ़ की अध्यक्षता में एवं डॉ.आर.सी.पांडे जी, डॉ.के.के.पोद्दार जी, डॉ.जे.पी.चंद्रा जी, श्री रणधीर पांडे जी, श्री संजय तिवारी जी, श्री इंद्रजीत शर्मा जी, श्री जरनैल सिंह जी, श्री बिमल जोशी जी के विशिष्ट आतिथ्य में श्री शिव औषधालय एम.आई.जी. -20 राजेन्द्र प्रसाद नगर, फेस-2 में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम अतिथिगणों, आगंतुक चिकित्सकों तथा धनवंतरी जयंती समारोह में पधारे सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा भगवान श्री धनवंतरी जी का षोडशोपचार पूजन करके आरती की गई। भगवान श्री धनवन्तरी जी का षोडशोपचार पूजन श्री शिव औषाधलय के संस्थापक नाड़ी वैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा जी एवं पंडित सत्यम शर्मा द्वारा कराया गया। भगवान श्री धनवंतरी जी के पूजन एवं आरती के पश्चात कार्यक्रम के संचालक श्री अशोक कुमार शर्मा जी द्वारा धनवंतरी वंदना का पाठ किया गया। धनवंतरी वंदना के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत डॉ नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं डॉ युगेश नारायण शर्मा द्वारा तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंटकर किया । स्वागत के पश्चात जांजगीर-चाम्पा जिले के एक शाम शहिदों के नाम के गायक डॉ रवि सराफ संदेशे आते हैं, हमे तड़पाते हैं, देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति कर सभी को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। उन्ही के साथ कोरबा जिले के भी एक शाम शहिदों के नाम के गायक कोरबा जिले के मोहम्मद रफ़ी के नाम से प्रसिद्ध संदीप शर्मा ने अपने मधुर स्वर में मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है के समर्पण गीत की शानदार प्रस्तुति से धन्वन्तरि जयंती समारोह में पधारे सभी अथिथियों चिकित्सकों एवं गणमान्य नागरिकों का मन मोह लिया। उसके पश्चात उदबोधन के क्रम में धनवंतरी जयंती समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ.उदय शर्मा ने आयुर्वेद को सर्वश्रेष्ठ निरापद एवं दैवीय चिकित्सा पद्धति बताया। तथा सभी को निरोगी जीवन हेतु आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपनाने की सलाह देते हुये कहा की आयुर्वेद चिकित्सा करना आयुर्वेद का पचार प्रसार करना पवित्र, पूण्यतम एवं महान कार्य है, और श्री शिव औषाधलय एवं उनके परिवार द्वारा जो यह पूण्य कार्य किया जा रहा है उसके लिए वे साधूवाद के पात्र हैं। धनवंतरी जयंती समारोह समारोह के मुख्य अतिथि नरेंद्र देवांगन पार्षद कोहड़िया नगर पालिक निगम कोरबा ने सभी को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं धन्वन्तरी जयंती की बधाई देते हुए कहा की दीपावली का यह पांच दिनों का त्यौहार जिसकी शुरुआत ही धनतेरस पर्व से होती है। वास्तव में धनतेरस नाम आरोग्य के देवता आयुर्वेद प्रवर्तक भागवान धनवंतरी के प्राकट्य दिवस के कारण पड़ा। आज के दिन भगवान धनवंतरी जी का विधि-विधान से पूजन कर सभी आरोग्य की प्राप्ति का आशीर्वाद लेते हैं जो वास्तविकता में सभी सुखों का मूल है। उन्होंने श्री शिव औषाधलय एवं उनके परिवार द्वारा जो यह पूण्य कार्य किया जा रहा है उसके लिए उनके आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जहां सरकार द्वारा आज के तिथि को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप मे घोषित कर आयुर्वेद का प्रचार प्रसार और उसे बढ़ावा देने का काम भारत मे नहीं अपितु पूरे विश्व मे कीया जा रहा है। वहीँ डॉ.नागेंद्र शर्मा एवं शिव औषधालय परिवार द्वारा भी कोरबा जिले ही नही अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में निस्वार्थ भाव से आयुर्वेद का, आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का विभिन्न माध्यमो एवं आयोजनों के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे है और आयुर्वेद को विश्व पटल पर प्रथम चिकित्सा पद्धति के रूप में स्थापित करने में अपनी अहम् भूमिका निभा रहे हैं । उसके लिये डॉ.नागेंद्र शर्मा एवं शिव औषधालय परिवार धन्यवाद एवं साधूवाद के पात्र हैं। समारोह के अंत में धनवंतरी जयंती समारोह के मुख्य अतिथि नरेंद्र देवांगन जी समारोह के अध्यक्ष डॉ.उदय शर्मा, सभी विशिष्ट अतिथियों डॉ.आर.सी.पांडे जी, डॉ.के.के.पोद्दार जी, डॉ.जे.पी.चंद्रा जी, श्री रणधीर पांडे जी, श्री संजय तिवारी जी, श्री इंद्रजीत शर्मा जी, श्री जरनैल सिंह जी, श्री बिमल जोशी जी एवं आगंतुक अतिथियों तथा चिकित्सकों को श्री शिव औषाधलय के चिकित्सक डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं डॉ.युगेश नारायण शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अपने भावपूर्ण, सहज, सरल एवं उर्जामयी वाणी से अशोक शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री शिव औषाधलय के संस्थापक नाड़ी वैद्य पं.शिव कुमार शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र श्री शिव औषाधलय के संचालक एवं चिकित्सक डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा समारोह ने उपस्थित मुख्य अतिथि, अध्यक्ष तथा जयंती समारोह में पधारे सभी आगन्तुक चिकित्सकों, गणमान्य नागरिकों जमना फार्मा, हिमालया फार्मा, धनवन्तरी फार्मा, धूतपापेश्वर, एमिल, ऊंझा, वंदनम वेलनेस, जगत फार्मा, आयुर्वेद सेवा सदन, शर्मायु, राजस्थान औषधालय, नेचर सॉल हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड तथा जिन्होंने भी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से इस पुनीत और पूण्य कार्य में सहयोग प्रदान किया उन सभी का ह्रदय से धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। समारोह को सफल बनाने में सभी आयुर्वेद चिकित्सकों के अलावा श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, नेत्रनन्दन साहू, अरुण मानिकपुरी, वैभव जैन, कोमल मंगलानी, अश्विनी बुनकर, कमल धारिया, चक्रपाणि पांडे, तोरेंद्र सिंह, लव सिंह राजपूत, रामकुमार पटवा, वीरेंद्र सोनी, बबलू सोनी, देेेेवबलि कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, कमला कुंभकार एवं नेहा कंवर ने विशेषरूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।