झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों नेताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं यहां आशीर्वाद लेने आया हूं.’ सोरेन ने यह बयान ऐसे समय दिया जब वह 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व में गठबंधन को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत मिला है. 81 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसमें झामुमो को 34, कांग्रेस को 16 और राजद को 4 सीटें मिली हैं. यह झारखंड की राजनीति में पहली बार हो रहा है जब कोई सरकार दो-तिहाई बहुमत के साथ बन रही है.
शपथ ग्रहण से पहले, हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, “आने वाले दिनों में और भी मुलाकातें होंगी. हमें अपनी सरकार बनानी है और इसके लिए केंद्र का समर्थन भी जरूरी है.” इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भेंट की. हालांकि, उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या पीएम मोदी और अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.