Monday, January 12, 2026

शराब पीने पैसे की मांग पर विवाद कर धारदार चाकू लहराने वाला आरोपी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 10.1.26 को शाम करीबन 7:00 बजे वह अपने दोस्तों के साथ बाजार की तरफ जा रहा था कि लिंक रोड शिव मंदिर के पास आरोपी के द्वारा प्रार्थी को रोका गया और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा, मना करने पर अपने पास रखें धारदार चाकू से डराने धमकाने लगा प्रार्थी के साथ आए उसके दोस्तों के द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपी वहां से भाग गया की सूचना पर थाना कोतवाली में तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, सीएसपी कोतवाली योगिताबाली खापर्डे को दिया गया जिस पर तत्काल आरोपी को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना से एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया जो टीम के द्वारा लिंक रोड शिव मंदिर के पास से एक व्यक्ति को भागते हुए पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम रेहान खान निवासी नैला बताया जो पूछताछ पर प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे मांगने की बात पर विवाद करना तथा चाकू से डराने की घटना कारित करने का अपराध करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग धारदार चाकू जप्त किया गया तथा आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, प्रकाश राठौर, आरक्षक नितीश विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -