Wednesday, October 22, 2025

शेयर मार्केट में पैसा लकाकर रकम दोगुना करने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफतार जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी अपने पुत्र डेनियल जॉनसन पिता संतराम जांगडे निवासी बांसउरकुली थाना बिलाईगढ घटना दिनांक 17/12/2023 को जैजैपुर आकर प्रार्थी एवं गवाहो को ऑनलाईन व्यपार करता हॅू आप लोगो को कई गुना लाभ दुंगा कहकर झांसा मे लेकर करीबन 15,50,000 रू की ठगी प्रार्थी एवं गवाहो को धोखे मे रखकर रकम दोगुना करने का लालच देकर किया है । प्रकरण मे आरोपी संतराम जांगडे पिता गोटी लाल जांगडे उम्र 55 साल निवासी बांसउरकुली थाना बिलाईगढ को आज दिनांक 24/10/2024 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण में आरोपी डेनियल जॉनसन पिता संतराम जांगडे निवासी बांसउरकुली थाना बिलाईगढ फरार है ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -