दमऊधारा (छत्तीसगढ़)। श्री महाविष्णु यज्ञ एवं धर्म सम्मेलन का भव्य आयोजन 04 फरवरी 2025 (मंगलवार) से 12 फरवरी 2025 (बुधवार) तक सिद्ध तपोभूमि ऋषभतीर्थ दमऊधारा में किया जाएगा। यह 95वां श्री महाविष्णु यज्ञ होगा, जो संत शिरोमणि वीतराग तपस्वी अनंत श्री विभूषित श्री श्री 108 श्री जगन्नाथ दास जी महाराज के संरक्षण में संपन्न होगा।
इस पावन अवसर पर वाराणसी निवासी आचार्य श्री अजय कृष्ण जी सारस्वत एवं उनके सहयोगी यज्ञ विधि-विधान के अनुसार संपन्न कराएंगे। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, संतो एवं धर्म प्रेमियों के शामिल होने की संभावना है।
यज्ञ की प्रमुख तिथियां:
आरंभ: माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी, 04 फरवरी 2025 (मंगलवार)
समापन: पूर्णिमा, 12 फरवरी 2025 (बुधवार)
धार्मिक आयोजन में अखंड भजन, प्रवचन, सत्संग एवं भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई है। श्री महाविष्णु यज्ञ समिति ने सभी श्रद्धालुओं से पुण्य लाभ अर्जित करने हेतु सादर आमंत्रण दिया है।
➡ स्थान: श्री रामजानकी मंदिर, ऋषभतीर्थ, दमऊधारा (छत्तीसगढ़)