Wednesday, August 6, 2025

संत कंवर राम गार्डन मेन रोड कोरबा में श्रीराम योग मित्र मंडल एवं पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में श्रीराम योग मित्र मंडल के संरक्षक राधेश्याम अग्रवाल एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया गया औषधीय पौधों का रोपण

श्रीराम योग मित्र मंडल एवं पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में प्राकृतिक सम्पदा को सम्पुष्ट करने व पर्यावरण संरक्षण करने एवं औषधीय पौधों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके ऐसे पवित्र उद्देश्य को लेकर श्रीराम योग मित्र मंडल के संरक्षक राधेश्याम अग्रवाल एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संत कंवर राम गार्डन मेन रोड कोरबा में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। जिसमे , गिलोय , नीम , बेल, पत्थरचट्टा, तुलसी, अडूसा, कालमेघ, चिरायता, हडजोड़, आंवला आदि औषधीय पौधों का रोपण किया गया । साथ ही उनकी प्रयोगविधि एवं उससे होने वाले लाभ के विषय मे विस्तार से जानकारी भी दी। इस अवसर पर श्रीराम योग मित्र मंडल के संरक्षक राधेश्याम अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुये पर्यावरण की रक्षा को प्रथम कर्तव्य बताया। श्रीराम योग मित्र मंडल के सदस्य शशि शर्मा ने औषधीय पौधे उपलब्ध कराने तथा पौधारोपण करने के लिये एवं उसके प्रयोग करने की विधि बताने के लिये डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा का आभार जताते हुये इसे परोपकारी कार्य बताया। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, श्रीराम योग मित्र मंडल के संरक्षक राधेश्याम अग्रवाल, सदस्य शशि शर्मा, परेश मोदी, संजय शर्मा, राजेश अग्रवाल, विक्की शर्मा, भवानी सुल्तानिया, अजय मोदी, कमल साहू , शंकर गुप्ता, बद्री अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, उत्तम अग्रवाल, मनोज, शकील के अलावा संत कंवर राम गार्डन मेन रोड कोरबा में प्रात: नियमित भ्रमण तथा व्यायाम करने वाले महिला एवं पुरुष बड़ी संख्या में विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही सभीने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिर की ।

फोटो- 1 औषधीय पौधों के साथ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, श्रीराम योग मित्र मंडल के संरक्षक राधेश्याम अग्रवाल एवं सदस्य।

2औषधीय पौधों का रोपण करते हुये श्रीराम योग मित्र मंडल के सदस्य एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -