पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 14.01.2026 को कचहरी चौक जांजगीर, शहीद स्मारक स्थल पर, 14वे पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद परिवारों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं पुष्पांजलि अर्पण के साथ की गई। इस अवसर पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अंबेश जांगड़े, श्रीमति सत्यलता मिरी जिला पंचायत अध्यक्ष सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भूतपूर्व सैनिक, शहीदों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सांसद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने अपने अपने उद्बोधन में देश की रक्षा में सशस्त्र बलों के योगदान, त्याग एवं बलिदान को नमन करते हुए भूतपूर्व सैनिकों के अनुशासन, सेवा भावना और राष्ट्रभक्ति की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद परिवारों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सैनिकों एवं उनके परिवारों का सम्मान करना समाज और राष्ट्र का नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान की भावना से प्रेरित करना।
⏩ उपरोक्त कार्यक्रम में CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे, DSP मुख्यालय श्री विजय पैकरा सहित जिले के भूतपूर्व सैनिकगण उपस्थित रहे।



