कोरबा, 18 मई 2025 — कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने जनहित से जुड़े मामलों के संचालन और समन्वय के लिए श्री फरियाद अली रिज़वी को हसदेव बांगो परियोजना (जल संसाधन विभाग), जिला कोरबा हेतु अपना अधिकृत सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
इस संबंध में उन्होंने कोरबा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर सूचित किया है कि श्री रिज़वी को जनहित से संबंधित विषयों की जानकारी दी जाए तथा विभागीय बैठकों एवं आवश्यक कार्यक्रमों में उन्हें आमंत्रित किया जाए।
श्री फरियाद अली रिज़वी, पिता श्री हाजी मसरू हुसैन, निवासी नेहरू नगर, कोरबा, विगत वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं और अब वे सांसद प्रतिनिधि के रूप में हसदेव बांगो परियोजना से जुड़े जनसमस्याओं को उच्च स्तर तक पहुंचाने और उनके समाधान में भूमिका निभाएंगे।



