Saturday, August 2, 2025

सीएसआर फंड से बस व ई-रिक्शा की मिलेगी सुविधा

कोरबा. एसईसीएल गेवरा एरिया प्रबंधन सीएसआर फंड की राशि से तीन कॉलेज बस और एक ई-रिक्शा की सुविधा प्रदान करेगी। इसका लाभ खदान प्रभावित ग्रामो के लोगों को मिलेगा। उक्त बस की सुविधा से शहर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्रों को महाविद्यालय और अस्पताल आवाजाही में सुविधा मिलेगी।
वहीं ई-रिक्शा का उपयोग एक वार्ड से दूसरे वार्ड इलाज के लिए आवाजाही में उपयोग किया जाएगा। कॉलेज बस व ई-रिक्शा के संचालन के लिए सीएसआर फंड की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए एसईसीएल गेवरा एरिया प्रबंधन व जिला प्रशासन, शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं। समझौते के तहत सीएसआर फंड की 1 करोड़ रुपए की लागत से तीन कॉलेज बस और एक ई-रिक्शा उपलब्ध कराया जाएगा। एसईसीएल गेवरा एरिया जीएम एसके मोहंती के नेतृत्व में एरिया प्रबंधन ने कोयलांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास विशेषकर शिक्षा में मद से उत्कृष्ट कार्य करेंगे।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -