Wednesday, January 28, 2026

सेण्ट्रल वर्कशाप कोरबा में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, महाप्रबंधक जी.के. द्विवेदी ने किया ध्वजारोहण

कोरबा। सेण्ट्रल वर्कशाप, कोरबा में दिनांक 26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रबंधक श्री जी.के. द्विवेदी द्वारा परेड निरीक्षण से हुई, जिसके पश्चात अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई और पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।

ध्वजारोहण के उपरांत महाप्रबंधक श्री जी.के. द्विवेदी ने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, एसईसीएल, बिलासपुर द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने सेण्ट्रल वर्कशाप, कोरबा द्वारा वर्तमान वर्ष में प्राप्त किए गए उत्पादन लक्ष्य को संतोषजनक बताया। साथ ही मुख्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में योगदान देने के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों का आभार व्यक्त किया।

महाप्रबंधक श्री द्विवेदी ने कहा कि मार्च 2026 तक शेष लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी को और अधिक मेहनत एवं समर्पण के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी को गौरव की अनुभूति हो रही है। भारत निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और उद्योग सहित प्रत्येक क्षेत्र में देश लगातार आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर आगे बढ़ते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखें तथा कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र की सेवा करें।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (उत्खनन) श्री के.के. राव, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक श्री राजदीप चक्रवर्ती सहित समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, जेसीसी सदस्य, एससी/एसटी/ओबीसी, सिस्टा एवं काउंसिल के सदस्य तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री शैलेन्द्र पराशर, स्टाफ ऑफिसर (एस.आर.), सेण्ट्रल वर्कशाप, कोरबा द्वारा किया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -