Saturday, July 5, 2025

स्मृति शेष कैलाश अग्रवाल को स्मणांजलि , प्रेस क्लब चांपा ने अपने पितृ पुरुष स्वर्गीय कैलास चंद्र अग्रवाल के जन्म-जयंती पर दी पुष्पांजलि

न्यूज़ चांपा । बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्वर्गीय कैलाश चंद्र अग्रवाल का जन्म 1 जनवरी 1948 को हुआ था । वे चांपा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, समाजसेवी, धर्मप्रेमी, राजनैतिक पार्टी कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता, साहित्यकार, पत्रकार के साथ-साथ लायंस क्लब इंटरनेशनल के आजीवन सदस्य थे । प्रकाट्य दिवस पर भावपूर्ण स्मरणांजली समारोह का आयोजन कैलास-सा मिल चांपा में दिनांक 1 जनवरी 2025 को सायंकाल 4 बजे पूर्व नपाध्यक्ष चांपा राजेश अग्रवाल के निवास स्थान पर आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों के अलावा गणमान्य जन शामिल हो अग्रवाल जी को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित किये । प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा, संरक्षक शैलेष शर्मा ,सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, राजीव मिश्रा, विशेष प्रतिनिधि शशिभूषण सोनी , डॉ राम खिलावन यादव जनादेश न्यूज़ न्यूज़ संपादक तथा मार्गदर्शक डॉ रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कैलास-सा मिल पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया ।

कैलाश अग्रवाल जी का अवसान हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति हैं,वे हमारे पितृ पुरुष थे – डॉ कुलवंत सलूजा ।

कैलाश अग्रवाल का जन्म एक जनवरी को हुआ था लेकिन 9 मार्च, 2023 को इस संसार से महाप्राण कर गये थे । उनकी स्मृतियों को साझा करने अग्रवाल परिवार द्वारा स्मरणांजली समारोह का आयोजन हर वर्ष किया जाता हैं । अग्रवाल जी के पत्रकार होने के नाते प्रेस क्लब चांपा को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता हैं । समारोह को डॉ कुलवंत सिंह सलूजा ने संबोधित किया । उन्होंने कहा कि कैलाश अग्रवाल जी का अवसान हम पत्रकार बंधुओं के लिए अपूर्णीय क्षति हैं , वे हमारे प्रेस क्लब परिवार के पितृ पुरुष थे । पत्रकार बंधुओं के प्रति अटूट प्रेम और अपनत्व था । वे समय-समय पर सबकी कुशल-क्षेम पूछते और मार्गदर्शन करते थे । व्यक्ति के जीवन में अंदर और बाहर जिस श्रेष्ठता एवं देवत्व का दर्शन होता हैं,वह सब दर्शन कैलाश भाई के जीवन में विद्यमान हैं ।

जीवन में अपने आदर्शों और मूल्यों से कभी कोई समझौता नही किया – शशिभूषण सोनी।

साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि श्रद्घेय अग्रवाल जी से स्वर्गारोहण के एक दिन पहले उनसे अक्षर साहित्य परिषद चांपा द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह में भेंट-मुलाक़ात हुई थी और उनके साथ मैंने सेल्फ़ी भी लिया था । देर रात तक हम दोनों साथ रहे, अचानक उनके निधन का समाचार सुनकर हस्तप्रभ रह गया । जीवन में अपने आदर्शों और मूल्यों से उन्होंने कोई समझौता नहीं किया । जीवन-भर हर चुनौतियों को उन्होंने साहस के साथ स्वीकार किया । उन्होंने अपने जीवन में कई बार व्यापार-व्यवसाय बदला और हर बार निश्चय करके कितनी भी कठिनाई क्यों ना हो मैंने अपने जीवन-काल में उन्हें पीछे हटते कभी भी नही देखा ।

भाग्य से तूने मानव शरीर पाया हैं ,नर से नारायण बनने की ओर अग्रसर हो – महिला विदुषी श्रीमति सविता गोस्वामी ।

समारोह के पूर्व सरस्वती वंदना और भागवताचार्य विदुषी महिला श्रीमती सविता गोस्वामी दीदी जी ने अपने प्रेरक आध्यात्मिक उद्बोधन में पूजा-पाठ , दान-पुण्य और नर से नारायण बनने की यात्रा पर प्रकाश डाली । भाग्य से यह मानव तन मिला हैं और यदि हमने भगवत भक्ति में मन नही लगाया व समय को व्यर्थ खो दिया तो यह समय फिर आने वाला नही हैं । जीवन के मोह-माया के बंधन से कैलाश चंद्र अग्रवाल जी देवलोक गमन कर गए हैं , उसे अवश्य ही देवलोक में परमपद की प्राप्ति हो गई होगी । पवित्र भावनाओं से अद्भुत प्रतिभा के धनी पूज्य बाबूजी कैलाशचंद्र अग्रवाल जी को डॉ रामखिलावन यादव जनादेश , पवन अग्रवाल, जगदीश पटेल सीजी लाईव न्यूज़ परिवार ने सादर स्मरणांजली देते हुए उन्हें स्मरण किया । शत्-शत् नमन । अभिनंदन ।।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -