Wednesday, October 23, 2024

हसौद थाना द्वारा आर. बी . के. एल महाविद्यालय के बच्चों को साइबर फ्राड, यातायात नियम और नशा मुक्ति के सम्बन्ध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) का कहना है कि, आज के बच्चे ही बनाएँगे कल का ज़िला, यदि एक बच्चा जागरूक होगा तो वो अपने परिवार, पड़ोस, मोहल्ले और गांव को भी जागरूक करेगा। आज कल टेक्नोलॉजी की चीज़ों में माँ-पिताजी अपने बच्चों से ही जानकारी लेते है, इस स्थिति में फ़्रॉडस्ट्र अगर फ्रॉड करने का प्रयास करेगा तो बच्चे अपने माता पिता, पड़ोसी को बता सकते हैं के “फ़ेक है”।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से. ) द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमे साइबर फ्राड, यातायात नियमों और नशा से दूर रहने जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है | इसी कड़ी में आज दिनांक 15.10.2024 को ग्राम हसौद के आर. बी . के. एल महाविद्यालय मे साइबर फ्राड व ऑनलाइन मे होने वाली सभी प्रकार के फ्राड जैसे —
१. किसी भी व्यक्ति को जान कर अनजाने मे otp नही देना
2. किसी भी अनजान के साथ अपनी फोटो शेयर न करना और दोस्ती न करना
3. लालच मे न पड़े कुछ भी फ्री नही है ऐसे कॉल से सावधान रहे ।
4. प्लये स्टोर से ही एप डाउनलोड करे ।
5. अनचाहे लिंक में कदापि क्लिक न करे फोन हेक होगा ।
6. टेलीग्राम और शेयर ट्रेडिंग से सावधान
7. सोशल मिडिया का उपयोग करते समय हमेशा सावधानी बरतना है
8. अपने सोशल मिडिया अकाउंट को हमेशा प्रायवेशी रखना है
9. अनजान व्यक्ति को अपना फोटो या अन्य अपना निजी जानकारी नहीं भेजना है |
10. फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मिडिया में अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें |
11. डिजिटल अरेस्ट,
12. अनजान नम्बर से आये वीडियो कॉलिंग से दूर रहे
तथा इसी तरह

ट्रैफिक नियमों के संबंध में —
१ गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करे ।
2 नशे मे वाहन न चलाये लोगो को भी समझाये ।
३, गाड़ी चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग जरूरी है ।
४. गाड़ी चलाते वक्त किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक न करे ।
5. गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहने ।
6. गाड़ी हमेशा धीरे चलाये केवल पांच मिनट का ही अंतर है ।
7. नाबालिक वाहन न चलाये |
8 वाहनों का बीमा होना आवश्यक है
9.मोटर सायकल में ट्रिपलिंग ना चले
10. कही भी एक्सीडेंट होने पर तुरंत 112 या 108 मे फ़ोन करके सुचना दें

इसी तरह नशा मे होने वाले अपराध जैसे रोड़ एक्सीडेंट, मारपीट के मामले, बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर अपराध करते है, जिनको नशा करने की लत लग गई उसको आर्थिक नुकसान , शारीरिक क्षति और सामाजिक प्रतिष्ठा मान सम्मान नहीं मिल पाना नशा का ही दुषपरिणाम है

इस अभियान मे कॉलेज के बच्चों भी पुलिस का सहयोग करते हुए भारी उत्साह के साथ इस जागरूकता कार्यक्रम सम्मिलित हुए|

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -