Sunday, October 26, 2025

हाथियों को आग से दाग कर भगाने आरोप लगा ग्रामीणों पर-घटित हो सकती हैं बड़ी घटना

कोरबा. कोरबा जिले के सरहदी क्षेत्र में 50 हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण इलाकों में रात-रात भर अपने जान को जोखिम में डालकर बच्चे, महिला एवं पुरुषों के द्वारा आग जला कर अपनी जिंदगी व फसल की रक्षा के लिये जद्दोजहद कर रहे हैं। इस बीच एक चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है जिसमें हाथियों को आग से दाग कर भागने का प्रयास किया जा रहा है।
अपने आप को शासकीय भवनों में पूरी रात कड़कड़ाती ठंड में इस डर से बंद किये रहते हैं कि हाथी ना आ जाए, इस दहशत से ग्रामीण शाम को ही भोजन कर सुरक्षित स्थानों के लिए निकल पड़ते हैं। बताया जा रहा हैं की पिछले दो सप्ताह से कोरबा के पड़ोसी जिले कोरिया एवं जीपीएम के सीमावर्ती क्षेत्र कोटगार, बेलकामार गांव में ग्रामीणों का हाथियों ने जीना मुहाल कर दिया है।
इस इलाके से निकलकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिखाई और सुनाई दे रहा है कि ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने के लिए आग से दागने की बात कर शोर मचा रहे हैं। अपने घर व खेत-खलिहान में आग जला कर एवं हाथी को आग से दागकर भगाने की बात कर रहे हैं। लगभग पिछले पांच वर्षों से हाथियों के आतंक से पसान, ऐतमानगर एवं केंदई रेंज के ग्रामीण दहशत में हैं। हाथी से परेशान किसान अपने फसल, मकान एवं अपने आप को बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -