Saturday, July 12, 2025

हाथ से मैला ढोने वाले कर्मियों के नियोजन की प्रतिषेध और उनका पुनर्वास संबंधी जिला स्तरीय सर्वेक्षण एवं सतर्कता समिति की बैठक 3 दिसंबर को

कोरबा 29 नवंबर 2024/ हाथ से मैला ढोने वाले कर्मियों के नियोजन की प्रतिषेध और उनके पुनर्वास हेतु जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति तथा सतर्कता समिति की बैठक कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में 03 दिसंबर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष कोरबा में कलेक्टर समय-सीमा के पश्चात् आयोजित की गई है। बैठक में पूर्व पालन प्रतिवेदन के साथ अधिकारी उपस्थित होंगे।
एनटीपीसी,एसईसीएल,सीएसईबी एवं एसईसीआर रेल्वे को निर्देशित किया गया है कि अपने संस्थान के अंतर्गत कार्यरत सफाई ठेकेदार के साथ सफाई कर्मियों की जानकारी वेतन भत्ता एवं वेतन से कटौती की जाने वाली अंशदान निधि तथा नियोक्ता द्वारा उनके खाते में जमा की जाने वाली अंशदान की मासिक कटौती तथा उन्हें समय-समय पर उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं की जानकारी के साथ उपरोक्त बैठक में निर्धारित तिथि व समय पर अनिवार्यतःउपस्थित होवे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -