Wednesday, January 14, 2026

हिंदुओं के लिए नरक बना बांग्लादेश, 6 महीने में 116 अल्पसंख्यकों का कत्ल; नई रिपोर्ट से यूनुस का चेहरा बेकाब

हिंदुओं के लिए नरक बना बांग्लादेश, 6 माह में 116 अल्पसंख्यकों का कत्ल: रिपोर्टजब से शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ा है, हिंदुओं का जीना मुहाल हो गया है. मुहम्मद यूनुस के राज में हिंदुओं पर जुल्म बढ़ गए हैं. न केवल उनके ऊपर हमले होते हैं, बल्कि सरेआम उनकी हत्या हो जा रही है. बांग्लादेश में जून 2025 से अब तक हिंदुओं की लाशें बिछ चुकी हैं. जी हां, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर एक बेहद गंभीर रिपोर्ट सामने आई है. ह्यूमन राइट्स कांग्रेस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज (HRCBM) की जनवरी 2026 की शुरुआत में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जून 2025 से 5 जनवरी 2026 के बीच 116 अल्पसंख्यक लोगों की हत्या कर दी गई. इनमें अधिकतर हिंदू समुदाय के लोग थे. मरने वालों में कुछ बौद्ध और ईसाई समुदाय के लोग भी थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, ये हत्याएं बांग्लादेश के सभी 8 डिवीजनों और कम से कम 45 जिलों में हुई हैं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हत्या के इन 116 मामलों में 12 मामले मॉब लिंचिंग के थे. इसके अलावा टारगेट करके की गई हत्याएं, हिरासत में या संदिग्ध हालात में मौतें और झूठे आरोपों (जैसे ईशनिंदा के आरोप) के बाद की गई हत्याएं भी शामिल हैं.
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -