Sunday, October 26, 2025

शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक पर ₹10000 के जुर्माना

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सक्ती के द्वारा जिला सक्ती में दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिए सक्ती क्षेत्र में की जा रही पहल:-
वाहन चालकों को ब्रिथ एनेलाइजर से शराब सेवन करने की चेकिंग की जा रही है जिसमें ट्रक वाहन नंबर CG 15 DG 3598 के चालक डब्लू यादव पिता त्रिभुवन यादव उम्र 42 साल साकिन बयासी थाना दुबहन जिला बलिया उत्तरप्रदेश द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन को जप्ती कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा शराब सेवन करने वाले चालक पर धारा 185 MV Act. के तहत ₹10000 का समन शुल्क काटा गया है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -