Friday, October 24, 2025

10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 35 पांव देशी प्लेन शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) हो रहे अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 04.06.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब रखकर पैदल नहर पार की ओर जा रहा है एवं एक व्यक्ति ग्राम बसंतपुर का रहने वाला रामभरोशीधर बसंतपुर छोटी नहर के पास रोड किनारे अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है की दो सूचना अलग-अलग प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी द्वारा दो अलग-अलग टीम गठित कर रेट कार्रवाई हेतु रवाना किए थे मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी रामभरोस सिदार पिता सुखी राम सिदार ग्राम बसंतपुर थाना डभरा के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी ओंकार साहू पिता भागीरथी साहू ग्राम रामभाठा थाना डभरा के कब्जे से 35 पाव देसी प्लेन शराब कूल 16 लीटर 300 एम.एल. को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 181/2025 एवं 182/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 04.06 2025 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक कमल किशोर महतो के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक. निरी. एच. एन. ताम्रकर, प्रधान आरक्षक रमेश चंद्रा, आरक्षक शिव यादव, मिरिश साहू, सूरज, सिदार, योगेश साहू का विशेष योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -