पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कस्यप के कुशल मार्गदर्शन जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व कार्यवाही किया गया जिसमें थाना अकलतरा क्षेत्र में आरोपी राकेश कुमार यादव निवासी पोड़ीदलहा के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब स्कूटी में परिवहन करते पकड़ा एवं चौकी पंतोरा क्षेत्र में आरोपी रामायण सरवन निवासी ख़ैजा चौकी पंतोरा के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला शराब किमती 2400/रू को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्व अलग -अलग अपराध धारा 34 (2) भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्व किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, उपनिरीक्षक दिलीप सिंह चौकी प्रभारी पंतोरा का सराहनीय योगदान रहा