Friday, December 27, 2024

टांगी से प्राण घातक वार कर हत्या के प्रयास करने वाले 02 आरोपी 20 घंटे के अंदर गिरफतार

- Advertisement -

’’थाना बाराद्वार-प्रार्थी/आहत रविकुमार सूर्यवंशी निवासी झर्रा थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा (छग) द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.11.24 को प्रार्थी अपने घर से अपनी मोटर सायकल क्रमांक ब्ळण्11ण्।ैण् 6881 से ग्राम मुक्ताराजा आ रहा था करीब 03.00 बजे दोपहर में ग्राम पलाडीखुर्द सोन नदी पुल के आगे पहूंचा था उसी समय मोटर सायकल सवार दो ब्यक्ति प्रार्थी के मोटर सायकल के तरफ कट मार दिये प्रार्थी अपनी मोटर सायकल को रोक दिया उतनें में मोटर सायकल के पीछे बैठा ब्यक्ति अपनी मोटर सायकल से उतरकर प्रार्थी को मां बहन की गाली गुप्तार कर अपने हांथ में रखे टंगिया से प्रार्थी के मोटर सायकल के पेट्रोल टंकी के दाहिना तरफ वाईजर, सामने मडगाड, टुल बाक्स कव्हर बैटरी को मारकर नुकसान पहूंचा दिया। जिसे प्रार्थी के द्वारा मना करने पर प्रार्थी के सिर में प्राण घातक वार किया जो प्रार्थी द्वारा बचने की कोशिश करने से बांये भुजा को मारकर चोंट पहूंचाया है तथा पुलिस में रिपोर्ट करेगा तो तुझे जान से खत्म कर देगें बोलते हुये दोनो ब्यक्ति मो.सा. से वापस पलाडीखुर्द की ओर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर सक्ती से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर प्रकरण के अज्ञात फरार आरोपीगण की 20 घण्टे मे खोजकर मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर दिनांक 02.11.24 को आरोपीगण 1.संदीप कुमार पटेल पिता रामदुलारे पटेल उम्र 20 साल निवासी पलाडीखुर्द थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) 2. करन कुमार पटेल पिता दिनेश कुमार पटेल उम्र 22 साल निवासी पलाडीखुर्द थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है
’’ उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरी. अनवर अली , सउनि. उपेन्द्र यादव, आर. विरेन्द्र सिदार, आर. नंदगोपाल दिवाकर, आर. बुधेश्वर पटेल, का योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -