दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम नीलावाया केशापारा,और पोटाली की ओर नक्सल गश्त सर्चिंग एवं रोड़ निर्माण सुरक्षा ड्युटी के लिए डीआरजी ,थाना अरनपुर, सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी ‘जी’ कम्पनी एवं छसबल 15वीं वाहिनी ‘ए’ कम्पनी पोटाली का संयुक्त बल रवाना हुये थे। वापसी के दौरान केशापारा पोटाली मोड़ के पास 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छिप रहे थे, जिसे घेराबंदी कर पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम 01. हुंगा उर्फ गट्टूम सोड़ी और 02. जोगा कुड़ामी बताया जो नक्सली संगठन के पोरदेम मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य कर रहे थे। इनके कब्जे से 01 नग 3 kg टिफिन बम , 02 नग डेटोनेटर, बिजली वायर लगभग 15 मीटर, 01 नग सेल, 05 नग बम फटाखा, हस्तलिखित नक्सली पर्चा 07 नग बरामद किया गया, इनके विरूद्ध थाना अरनपुर में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।