श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना अकलतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें महिला आरोपी हेमलता राही निवासी स्टेशन पारा कोटमीसोनार के कब्जे से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शिवकुमारी भारद्वाज निवासी बरगवां थाना अकलतरा के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला शराब कीमती 2800/₹ बरामद किया जाकर विधिवत आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा एवं ASI राजेंद्र सिंह क्षत्रिय प्रभारी सहायता केंद्र प्रभारी कोटमीसोनार का सराहनीय योगदान रहा।

