Sunday, July 6, 2025

अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली टेबलेट बिक्री हेतु मोटर सायकल में परिवहन करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, थाना जांजगीर/सायबर पुलिस की सयुक्त कार्यवाही

⏩मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला ( भापुसे) के निर्देशन में तथा अति पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली टेबलेट बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।

⏩ थाना जांजगीर/सायबर टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 19/05/24 को ग्राम पेंड्री की ओर से जांजगीर तरफ एक मोटर सायकल में तीन व्यक्ति आ रहे थे जिन्हे रुकवा कर पुछताछ करने पर संदिग्ध लगने पर भारी मात्रा में नशीली शिराप बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखे हुए परिवहन करते हुए ला रहे हैं, नाम पता पूछे जो अपना अपना नाम साजन, मिलेश और सूरज बताएं जिनकी तलाशी लेने पर सभी के पास से दो दो पैकेट कुल 06 पैकेट में कुल 3600 नग अल्पजोलम नशीली टेबलेट कीमती ₹ 7680 रु एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी सीजी 11 एम 7325 नगदी रकम 920 रु एवं 03 नग मोबाइल को बरामद किया गया।

⏩आरोपियों के विरुद्ध धारा 21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने से थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 448/24 कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 20.05.24 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संगम राम, निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सब इंस्पेक्टर पारस पटेल प्रभारी साइबर सेल, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, राजकुमार चंद्रा, विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, अर्जुन यादव आनंद किशोर, सिदार सिंह पैंकरा फिरत सिदार का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -